पैरोडी: गाड़ी बुला रही है
पैरोडी: गाड़ी बुला रही है
पैरोडी : गाड़ी बुला रही है
ई डी बुला रही है, पलकें बिछा रही है "कट्टर ईमानदारों" पर डंडा चला रही है ।।
दारू नीति ऐसी बनी हो गया बड़ा घोटाला
ईमानदारों ने करोड़ों का कर दिया गड़बड़झाला
हथकड़ियां दिखा रही है इनको डरा रही है
ई डी बुला रही है, पलकें बिछा रही है ।
मनीष को देख कैसा है नेक चुपचाप जेल में बैठा
संजय सिंह भी चला गया जो पहले था ऐंठा ऐंठा
"उस्ताद" को बुला रही है, धड़कन बढ़ा रही है
ई डी बुला रही है, पलकें बिछा रही है ।
सी बी आई ने भी कमर कसी जल्दी बुलायेगी वो
शीशमहल कैसे बना जनता को सच बतायेगी वो
मुश्किल घड़ी आ रही है, जान हलक में आ रही है
ई डी बुला रही है, पलकें बिछा रही है
बेचारे ईमानदारों पर डंडा चला रही है
ई डी बुला रही है, पलकें बिछा रही है ।
