पाठशाला में कोरोना के बाद
पाठशाला में कोरोना के बाद
पाठशाला में पहला दिन
दोस्तों से मिले
मैडम आई पाठ पढ़ाया
नींद आई।
थोडे दिन के बाद
परीक्षा हुई
कुछ फेल तो कुछ पास हुए
फेल हुए बच्चों को माता, पिता ने दिया एक मौका ।
उसके बाद सारे बच्चों ने ठान लिया
अगली परीक्षा में आएंगे अंक अच्छे
दिन, रात है कि मेहनत
अगली परीक्षा हुई।
सारे बच्चों के अंक आए अच्छे
बच्चे खुश
माता पिता भी खुश
और फिर बच्चे आने लगे खुश से पाठशाला।
