ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलाया है
ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलाया है
ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलवाया है ।
मेरी भोली मम्मी से बहुत काम तूने करवाया है ।
मेरे प्यारे पापा से तूने खाना बनवया है ।
मेरे जैसे बच्चो से तूने झाडू पोछा भी करवाया है ।
हमें अपने आप से तूने मिलवाया है ।
घर का महत्व तूने हमे समझाया है ।
सबको अपनी कला से तूने मिलवाया है ।
बुझुर्गो का ख्याल रखना हमें तूने सिखाया है ।
पुराने जमाने को वापस तू लाया है ।
हमारी संस्कृति का तूने नई पीढ़ी को दर्शन करवाया है ।
महाभारत और रामायण के पात्रो का परिचय तूने करवाया है ।
शहर में बसने का सपना देखने वालो को तूने गाँव में बसाया है ।
हमे तुमने शरीर का ख्याल रखना सिखाया है ।
जंक फ़ूड बंद करवाके पोष्टिक आहार खिलवाया है ।
स्कूल जाते बच्चो को तूने वेकेशन बड़ा दिलवाया है ।
पिंजरे में बंद पशु-पक्षीयों को खुला आसमान दिखया है ।
बेफिक्र चलते इन्सानो को घरमे बिठाया है ।
अपने भी न दे सके ,ऐसा ज्ञान तूने दुशमन होके भी सिखाया है ।
