मौसम
मौसम
1 min
2
मौसम अब अठखेलियाँ करने लगा
कभी गर्मी कभी ठंड
पल पल बदले मौसम
कभी चले तेज हवा
कभी हो जाता सब सामान्य
कभी करते सब एंजॉय
अभी कुछ ना दे
कभी बच्चे नाव तैराये
कभी गर्मी तेवर दिखाए
मौसम पल पल बदले।
