हंसना और मुस्कुराने मे अन्तर
हंसना और मुस्कुराने मे अन्तर
हंसना बड़ी बात नहीं
दिखावा करने के लिए भी हंसते
पर सच मे हो खुशी
तो चेहरे की जरा सी खुशी भी
पर्याप्त लगती
और बेहतर फील कराती
हंसना भी अच्छा होता है
पर दूसरे के साथ
खुद को भी खुशी एहसास हो।
