STORYMIRROR

Hetvi Bhatt

Children

3  

Hetvi Bhatt

Children

ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलाया है

ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलाया है

1 min
250

ओ कोरोना तूने पूरी दुनिया को बदलवाया है।

मेरी भोली मम्मी से बहुत कामम तूने करवाया है।

मेरे प्यारे पापा से तूने खाना बनवाया है ।

मेरे जेसे बच्चो से तूने झाडू पोछा भी मरवाया है ।

हमें अपने आप से तूने मिलवाया है।

घर का महत्व तूने हमें समझाया है ।

सबको अपनी कला से तूने मिलवाया है।

बुझुर्गो का ख्याल रखना हमें तूने सिखाया है

पुराने जमाने को वापस तू लाया है।

हमारी संस्कृति का तूने नई पीढ़ी को दर्शन करवाया है।

महाभारत और रामायण के पत्रो का परिचय तूने करवाया है।

शहर में बसने का सपना देखने वालो को तूने गाँव में बसाया है।

हमें तुमने शरीर का ख्याल रखना सिखाया है

जंक फ़ूड बंद करवा के पोष्टिक आहार खिलवाया है।

स्कूल जाते बच्चो को तुमने वेकेशन बड़ा दिलवाया है।

पिंज रे मे बंद पशु-पक्षियों को खुला आसमान दिखाया है।

बेफिक्र चलते इन्सानो को घ रमे बिठाया है ।

अपने भी न दे सके एसा ज्ञान तूने दुशमन होके भी सिखाया है।

    


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children