STORYMIRROR

Babita Shukla

Abstract

4  

Babita Shukla

Abstract

नशा

नशा

1 min
104

धूप भी जिस्म को त पा न सके,

भटके इस तरह घर जा न सके,

दो पल भी आंख खोली नजर टीम टीमा गई,

 उजालों से एक पल नजर मिला ना सके,

भटके इस तरह घर जा ना सके,


 जाने कौन सी गली में घरौंदा है हमारा,

 गली तक पहुंचे पर दरवाजा खटखटा ना सके,

 यह नशा जीवन में समाया इस कदर,

 हम कौन हैं यह बता ना सके,


 भटके इस कदर घर जा ना सके,

 बताने वाले की भी नजर झुकी,

 जिन से नाता था हमारा,

 रिश्ते मगर खून के वह मिटा ना सके,


 सिमट कर रह गए नशे के शहर में इस कदर,

 चाह कर भी हम किसी को लुभा ना सके,

 घर जा ना सके खुद तो बिखर बिखर कर टूटे,

 और तोड़ दिए अपनो से इस तरह,


 की जीते जी हम किसी को हंसाना सके,

 जब गए इस जहां से तो मगरूर थे इतने,

 गैरों को तो क्या अपनों को भी रुला ना सके, 

 भटके इस तरह घर जा ना सके।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract