नृसिंह भगवान स्तुति
नृसिंह भगवान स्तुति
भक्त के लिये,लिया प्रभु नृसिंह अवतार
हिरण्यकश्यप का किया आपने संहार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान
भक्त श्री प्रहलाद के बचाये आपने प्राण
आपकी महिमा का पा न सका कोई पार
पाप,अधर्म की होने न देते जय-जयकार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान
भक्तवत्सल,श्री हरि के आप हो अवतार
दुनिया के कण-कण में आपका विस्तार
आपकी इच्छा बिना नही कोई पता हिले,
न चलती इस दुनिया में कोई पवन-बयार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान
अपने भक्तों का पल-पल रखते ख्याल
भक्तों के लिये,रचते हो नित नये श्रृंगार
भक्तों से आप करते हो,प्रभु इतना प्यार
निर्जीव खम्भे से ले,लेते नृसिंह अवतार
जो सच्चे हृदय से करता आपको याद
उसके सब दुख मिटा,करते उसका उद्धार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान
जो आपकी शरण आता,नृसिंह भगवान
उसके पाप मिटाकर,करते आप बेड़ा पार
हृदय का उसका सारा मिटता है,अंधकार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान
भक्तों पर रहती है,आपकी असीम कृपा,
संकट कोई हो,पल में कटता उसका तार
आप भक्तों के लिये करते नित चमत्कार
आपकी जय हो-जय हो नृसिंह भगवान।
