नमन तेरे चरणों में मेरा
नमन तेरे चरणों में मेरा
हे आदिशक्ति, आदिभवानी,
नमन तेरे चरणों में मेरा,
शक्तिस्वरूपा, विघ्नविनाशिनी
नमन तेरे चरणों में मेरा।
हे जन्मदात्री,हम सभी जन्म तुझी से पाते हैं,
शील, संपदा,बल और ज्ञान
सुख-समृद्धि का वरदान तुझी से पाते हैं,
मैं संसाररूपी रहस्य में उलझी, हूँ तेरी पुत्री नादान,
नमन तेरे चरणों में मेरा।
तू माँ, पुत्री, बहन सखा सी,
मुझे पास मेरे मिल जाती है,
मैं पथ भटकूँ तो बाँह पकड़कर
सदा राह उचित दिखलाती है,
जो न पहचानूँ पास रहकर तेरे,
तो अबोध हूँ मैं, खोल ज्ञानचक्षु मेरे,
नमन तेरे चरणों में मेरा।
तू सदा ही मेरी रही सहाय,
प्रयत्न तेरा न कभी कोई संकट मुझपर आए,
सुख-दुख जो भी दिए मुझे,
मैंने हँसकर स्वीकार किए,
दंड को समझ प्रसाद माना विधि का विधान,
नमन तेरे चरणों में मेरा।
