STORYMIRROR

नमन है वीरों को हमारा

नमन है वीरों को हमारा

1 min
430


हमारी शांति और दिल का सुकून

दिलाने वाले ...

देश के वीरों ,कर्मठ शूरवीरों

मातृभूमि के सच्चे सपूतों

नमन है हमारा आपको बारंबार।


चाहे कितनी भी हो सर्द रातें,

बर्फीली तूफ़ान

आप डटे रहते हो,

खुद की परवाह न करते ,हमारे सीमा प्रहरी ....

नमन है हमारा आपको बारंबार।


चिलचिलाती गर्मी ...या हो

धूल भरी आंधी

आप रहते हो निरंतर खड़े...

सजग, सचेत, जोश से भरपूर, कर्तव्यनिष्ठ संतरी....

नमन है हमारा आपको बारंबार।


रक्षार्थ हमारे....

जल, थल और वायु सीमाओं पर,...

देश की हर एक सुगम, दुर्गम और निर्जन स्थानों पर,

आप हो अचल, अटल, संबलदायक जैसी छतरी...

नमन है हमारा आपको बारंबार।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational