STORYMIRROR

Kishor Zote

Inspirational

4  

Kishor Zote

Inspirational

निसर्ग मित्र

निसर्ग मित्र

1 min
2.9K

धरती रखो हरी-भरी, 

यही जीवन है जान लो, 

सीमेंट का जंगल मत बढ़ाओ, 

पेड़-पौधे तुम बचालोI


पानी की समस्या से

सारा जहाँ परेशान है, 

सूखा अकाल द्वार पर

हाथ फैलाए खड़ा हैI


सब कुछ है अनदेखा, 

निसर्ग को तुम अपनाओ,

पृथ्वी है माता हम सबकी, 

उसे बंजर ना बनाओI


चलो दोनों हाथों से हम 

धरती को यूँ बचाएँ,

निसर्ग मित्र बनकर 

पेड़-पौधे खूब लगाएँI


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational