निर्दोष जो हो
निर्दोष जो हो
अगर आप निर्दोष हो तो...
किसी की परवाह मत करो !
और अगर आप दोषी हो तो...
सामने आकर अपनी गलती मान लो!
मन के पूर्ण सुकून के लिए...
कुछ बातें स्वीकार करना बहुत ज़रूरी है!
अपनों के दुख से ज़ब...
रोए अँखियाँ तो समझो कोई मज़बूरी है!
ज़ब मन अपराध बोध से...
बिलकुल मुक्त लगे तभी शांति मिलेगी!
अपने आपसी संबंधों की...
प्यारी और प्रेम से पगी बगिया खिलेगी।
