STORYMIRROR

लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Inspirational

3  

लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Inspirational

'नेता जी'

'नेता जी'

1 min
208


तेईस जनवरी का पावस दिवस, 

देशभक्त सुभाष का जन्म हुआ!

क्रांति बीज जिसके रग रग में,

शौर्य का जिसने गगन छुआ!!


सच्चे देशभक्त निर्भीक निडर,

स्वतंत्रता की चल पड़े डगर!

'जय हिंद' का दिया था नारा,

इतिहास में सदा हुए अमर!!


देश सेवा का लेकर व्रत सुभाष,

आई सी एस से त्यागपत्र दिए!

जीवन भर आजादी का संघर्ष,

स्वर्णाक्षरों में नाम दर्ज किए!!


रंगून में भाषण दे नेता जी बोले,

देशवासियों मुझे खून तुम देना!

बदले में मुझसे ए! भारत वालों,

आज़ादी देश की तुम सब लेना!!


अंग्रेजों से देश आज़ाद कराने में,

सुभाषचंद्र ने किया बहुत काम!

नेता जी के नाम से प्रसिद्ध हुए,

इतिहास में अंकित हुआ नाम!!


नेता जी जब भी देते थे भाषण,

नव युवकों में भर देते थे जोश!

'आज़ाद हिंद' का करके गठन,

वह उड़ा दिए अंग्रेजों के होश!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational