नारी
नारी


नारी तुम अब कमजोर मत बनो
द्रोपदी न बन कर
उठा लो खुद शस्त्र
झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई बन कर
क्योंकि न आने वाले हैं श्री कृष्ण अब
खुद को संभाल के करो
बुरी नजर और इन पापियों का दमन।
नारी, सब समझते है तुम्हें कमजोर
इसलिए करते हैं तुम पर अत्याचार
खुद के पैर पर खड़ा हो कर
सिद्ध कर दो की तुम कमजोर नहीं हो
क्योंकि तुम माँ लक्ष्मी भी हो
और काली माता भी तुम ही हो।