STORYMIRROR

Reena Srivastava

Tragedy

4  

Reena Srivastava

Tragedy

नारी सशक्तिकरण

नारी सशक्तिकरण

1 min
244

हर शक्ति का रूप है नारी ।

नारी सशक्तिकरण के सपने होगे तभी सच्च ।।

हर बंधन से मुक्त होकर निर्णय ले नारी ।

सरकार से मिलने वाली हर सुविधाओं से ।।

अवगत कराते रहे हमें नारी को ।

जब आज की नारी को दे महत्व ।।

पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हम ।

पहुंचाए उनके लिए एक शिक्षा का साधन ।।

नारी को जागृत करना है जरूरी ।

उठा ले जब एक बार अपना कदम ।।

तो आगे बढ़ता है परिवार और यह समाज ।

नारी को सशक्त हम तभी बना सकते है ।।

जब समाज में हो रहे नारियों के प्रति ।

मार सके हम उन कुरीतियों को ।।

जैसे - दहेज प्रथा , बाल विवाह, वेश्यावृत्ति ।

और ना जाने ऐसी कितनी ही अंधविश्वास ।।

अगर हम इन कुरीतियों को बंद कर पाए ।

तभी हो सकती है हमारी नारी सशक्तिकरण ।।

आओ हम सब मिलकर नारी सशक्तिकरण ।

 को आगे बढ़ाने का संकल्प लें ।।

तभी होगा हर नारियों का उद्धार ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy