STORYMIRROR

Reena Srivastava

Abstract Inspirational

3  

Reena Srivastava

Abstract Inspirational

हम हिन्दुस्तानी

हम हिन्दुस्तानी

1 min
186

 हम है हिन्दुस्तानी, हम है हिन्दुस्तानी ।

    हिंदुस्तान के है हम बच्चे ।।

 नहीं डरते हम कभी किसी से ।

    बॉडर पर करते हम पहरा ।।

  आ जाता कभी हम पर तूफान ।

    तो करते हम उसका मुकाबला ।।

  सीना ताने हम बढ़ते रहते ।

     करते रहते डट कर सामना ।।

  डर से भाग जाते दुश्मन ।

     कर नहीं सकते मुकाबला ।।

  हम झुकते नहीं, झुकाते है ।

     औकात नहीं दुश्मनों की ।।

 वो कर सके हमारा सामना ।

    लड़ते- लड़ते जब थक जाते ।।

 मुंह छिपाकर तब भाग जाते ।

    सुरक्षित हो जाता हमारा बॉडर ।।

 हम है हिन्दुस्तानी, हम है हिन्दुस्तानी ।

  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract