STORYMIRROR

SANGRAM SALGAR

Inspirational

3  

SANGRAM SALGAR

Inspirational

नारी का सन्मान

नारी का सन्मान

1 min
300

हर एक सफल आदमी के पीछे एक नारी ही होती है

हमें उनका सम्मान करना चाहिए

नारी हमें प्रेरणा देती है

सफलता का रास्ता भी दिखाती है

अपना कर्तव्य पूरा करती है

सबको साथ लेकर चलती हैं

ऐसा काम करो कि नारी को भी लगे अभिमान

वही तो है नारी का सम्मान

कठिनाइयोंका सामना खुद करती है

अपने आप से कभी नहीं हारती

सबको मदद करती है

हमें उनके प्रति आदर रहना चाहिए

जब उनके लगे स्वाभिमान

यही तो है नारी का सन्मान!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational