मुस्कान तेरी
मुस्कान तेरी
खूबसूरत होना कहाँ ज़रुरी है,
जिंदगी जीने के लिए....
हाँ, मुस्कुराना बेहद ज़रुरी है...
ग़म और ख़ुशी तो दो पहलू है
इस जिंदगी के,
पर हर स्थिति में मुस्कुराना
ही जिंदगी है..
मेरे इर्द गिर्द भीड़ हो चेहरों की,
ये नहीं ख़्वाहिश मेरी...
हाँ तेरी खिलखिलाहट होना पास,
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट के लिए
बेहद ज़रुरी है...
मेरे चेहरे की खूबसूरती
मेरे मन में तेरे प्यार की
झलक है,
तो खूबसूरत जिंदगी,
खूबसूरत चेहरे का नहीं...
प्रीत का खूबसूरत अहसास है....
