मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा
मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा
मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा
रात दिन अब काम में लगना ही पड़ेगा,
मुझे अपनी मंजिल को पाना ही पड़ेगा।
अब मुश्किलों की राहों को
पार करना ही पड़ेगा,
बाधाओं की छाती को चीरना ना ही पड़ेगा,
अब मुझे कुछ करना ही पड़ेगा।
त्याग करता हूं अभी उन सुखों को
जो आगे बढ़ने में बाधक हैं,
पहुंचना है मंजिल तक तो रास्ते बदलने ही पड़ेंगे,
चकाचौंध की दुनिया से दूर भागना ही पड़ेगा,
मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा।
जिंदगी मेरी है इसे मुझे ही बनाना पड़ेगा,
लक्ष्य मेरा है इसे मुझे ही पाना पड़ेगा,
आंधी तूफान घटाओं से लड़कर मुझे
तेजी से अपनी मंजिल की ओर दौड़ना ही पड़ेगा।
जिंदगी मिली है तो इसे जीना ही पड़ेगा,
मुझे अब कुछ करना ही पड़ेगा।