STORYMIRROR

हरीश कंडवाल "मनखी "

Classics

4  

हरीश कंडवाल "मनखी "

Classics

मशगूल

मशगूल

1 min
173

वो अपनी दुनिया में मशगूल हो गए

उनकी एक झलक देखने को बेताब हो गए

कभी घण्टो तक गुप्तगू होती थी उनसे

आज एक लफ्ज सुनने को तरस गए।


उन्होंने तरक्की की राह इख्तियार कर 

अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले गए

हमने उनकी तरक्की को अपनी खुशी मान ली

वह अजीज होकर, भी हमारा मिजाज भूल गए।


वक्त का सिफर है या मुकद्दर का सितम

जिनसे दिल की बात कही,वो बेखबर हो गए

कभी गम कभी खुशी के गवाह थे हमारे

आज वही मरहम लगाना भूल गए।


खबर मिली कि वह आजकल बिजी हो गए

अपनी ही दुनिया मे वह कही खो गए

कहते हैं कि उनको वक़्त नही मिलता 

मिलना तो दूर, फोन पर बात करना भूल गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics