STORYMIRROR

cvm poetry

Romance

1  

cvm poetry

Romance

मसअला-ए-जिन्दगी

मसअला-ए-जिन्दगी

1 min
181


मसअला ये नहीं मुझे हुआ क्या है

मसअला ये है इस उम्र में होता क्या है

मसअला ये नही इक मतला हो तुम
मसअला ये है मकता कोई और होगा

मसअला ये नही तवायफ कोठे पे रहती हैं
मसअला ये है तवायफ बड़े अदब से रहती हैं

मसअला ये नही राते बे-रब्त गुजरेगी
मसअला ये है तेरी रूह को ओढ़ता आया हूँ

मसअला ये नही तू कितनी खूबसूरत हैं
मसअला ये है देखने का नज़रिया कैसा हैं

मसअला ये नही तरीफ कैसे करुँ आपकी
मसअला ये है अभी तलक़ निहार रहा हूँ तुम्हें 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance