मोहम्मद रफ़ी
मोहम्मद रफ़ी
जितना भी सुनो लगे न काफी।
आवाज़ है ऐसी मोहम्मद रफ़ी !
आवाज़ की दुनिया का राजा है तू
खुदा की सदा का दूजा है तू !
संगीत की दुनिया का नायक है तू
ना को तुझसा ऐसा गायक है तू
सब के अभिमान का लायक है तू !
कितने सुरीले है तेरे गाने
तू है कलाकार जाने माने
नहीं कोई तेरे गीतों से अनजाने
सभी है तेरे गानों के दीवाने !!
