STORYMIRROR

Rudraksh Choubisa

Romance Others

4  

Rudraksh Choubisa

Romance Others

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
214

हमें भी तो कोई हम सा प्यार करे 

अपने जज़्बात का हमसे इजहार करे

सुनने को तुम्हारे दिल की तमन्ना 

मेरे इस छोटे से दिल को बेकरार करे


काश चाहे वो हमें भी जिसे हम इस तरहा चाहते है 

बताए उनके दिल की बाते जिसे हम हमारी जान बताते है 

गलती हमारी होने पर भी नाराज़ वो होते है 

क्या बताऊँ यारों रोते मुस्कुराते हम तो उसे दिन रात मनाते है


तुम मेरी पहली और आखरी मोहब्बत हो 

जिसकी आवाज से नशा उतर जाए तुम वो लत हो 

ओर लोगों को शोक है शराब पी के झूमने का 

अरे जिसकी आंखों में देख डूब जाऊँ तुम वो शरबत हो


साथ हमेशा देने की तुमने कसम खाई है 

हमारी प्यारी रातों को तुमने एक रस्म बनाई है 

ओर भूल गयी तुम पिछले साल की नवमी को हमने बाते शुरू की थी 

आज देखो जरा अगले साल की दशम आई है


एक प्रार्थना है प्रभु श्री राम से की 

अपना ये प्यार कभी कम ना हो 

तेरे मेरे बीच स्नेह खतम ना हो

पता है मुझे तू हमेशा मेरे साथ है

पर इस बात का कभी मुझे अहम ना हो



Rate this content
Log in

More hindi poem from Rudraksh Choubisa

Similar hindi poem from Romance