STORYMIRROR

Mukesh Kumar Sonkar

Action Classics Inspirational

4  

Mukesh Kumar Sonkar

Action Classics Inspirational

मोदी जी

मोदी जी

1 min
321

हिंदुत्व की रक्षा करने आया एक शेर है,

देश के दुश्मन उसके हौसलों के आगे ढेर हैं।

नहीं इनको कोई चिन्ता न ये किसी से डरते है,

धर्म की रक्षा के लिए खुलकर हुंकारे भरते है।


मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया,

इनके दम पर हमने दुनिया को अपना लोहा मनवाया।

निर्भय होकर करते देश और समाज की अगुवाई,

इनके होते नहीं दुश्मनों में हिम्मत जो करे चढ़ाई।


चाहे हो युद्धभूमि या फिर राजनीति की बात हो,

सबको मात दे देते हैं चाहे कैसी भी बिसात हो।

जब तक मोदी जी हैं भारत के हौसले बुलंद हैं,

भारत का हर नागरिक निश्चिंत और स्वच्छंद है।


ईश्वर से करते प्रार्थना इनके लंबा रखे कार्यकाल को,

विश्व मंच पर जो ऊंचा रखे भारत माता के भाल को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action