STORYMIRROR

Garima Kanskar

Abstract

3  

Garima Kanskar

Abstract

मनोरंजन

मनोरंजन

1 min
234

वक्त बदला

जमाना बदला

तो बदल गया है

मनोरंजन का रूप भी

सिनेमा पहले 

ब्लैक एंड व्हाइट

होता था

फिर हुआ

कॉलर और 2डी

अब होता 3डी

और गाने पहले

होते हैं अर्थपूर्ण

अब गानों में होता है

भरपूर संगीत

शब्दों में नही

रहता है कुछ 

मनोरंजन का रूप 

बदल रहा है

जैसे फैशन कुछ

सालों में आता 

जाता रहता है

वैसे ही सिनेमा को

भी कुछ फेर बदल

करके आगे बढ़ाया 

जाता है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract