मिलन....
मिलन....
दो लोग एक दूसरे के साथ
अपनी पूरी जिंदगी बिताते है
दोनों की पसंद ना पसंद मिलती है
दोनों एक दूसरे के साथ सुख दुःख बाटते है
दोनों के दिलो का मिलन होता है
दोनों एक दूसरे को समझते हैं
दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताते है
दोनों के परिवार का मिलन होता है
जहाँ पर दो लाग
जहाँ पर दो परिवार एक साथ आता है
जहाँ पर दो आत्मा का मिलन होता है
जहाँ पर दो लोग एक दूसरे के साथ खुश हैं
जब ऐसा इंसान आप को मिलता है
तो वो कोई और नही आपका जीवनसाथी होता है।
