STORYMIRROR

Awadhesh Saxena

Inspirational

4  

Awadhesh Saxena

Inspirational

मिले शिक्षक बड़े ज्ञाता

मिले शिक्षक बड़े ज्ञाता

1 min
232

आप सभी से मैं कुछ सीखता ही हूं, आप सभी को शिक्षक_दिवस की बधाई और शुभकामनाएं 

रखूँ_कदमों_में_सर_उनके


मिले शिक्षक बड़े ज्ञाता बढ़ाया ज्ञान है मेरा।

मिली शिक्षा मुझे ऐसी हुआ सम्मान है मेरा।


कभी भूला नहीं उनको बदौलत आज मैं उनकी।

अगर चाहें कभी वो तो बनूँ आवाज मैं उनकी।

रखूँ कदमों में सर उनके यही अरमान है मेरा।


कलेक्टर एस पी डॉक्टर, बना इंजीनियर कोई।

करें व्यापार या सेवा, मिनिस्टर भी बना कोई।

सभी पर छाप शिक्षक की सही अनुमान है मेरा।


सिखाने को लगा देते सभी कुछ दाँव पर अपना।

मिटा खुद को करें पूरा मगर हर शिष्य का सपना।

बने माली यहाँ शिक्षक फला बागान है मेरा।


अगर सीखा किसी से कुछ सदा गुरु हम उसे माने।

बढ़ाना ज्ञान चाहे जब सदा बन शिष्य सब जाने।

नमन करते हुए गाएं यही जो गान है मेरा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational