महामारी
महामारी
प्रकृति ने कैसा कहर है
हम सब पर ढाया है
महामारी का विकराल
रूप दिखाया है
जिसे कोई समझ ही
नही पाया है
ये महामारी न दिखाई
देती है
न समझ आती है
टेस्ट से ही पता चलती है
और आग की तरह
एक पल में फैल जाती है
इससे लगने में
हमारे डॉक्टर
और नर्स अहम
भूमिका निभा रहे है
हम उनके इस कर्तव्य
निष्ठ कार्य की सराहना करते है
हम घर मे रहकर
सोशल डिस्टेंस बना कर
उनके सहयोग में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाकर
इस महामारी रूपी
यद्ध को जीत सकते है
