STORYMIRROR

Garima Kanskar

Inspirational

3  

Garima Kanskar

Inspirational

महामारी

महामारी

1 min
185


प्रकृति ने कैसा कहर है

हम सब पर ढाया है

महामारी का विकराल

रूप दिखाया है

जिसे कोई समझ ही

नही पाया है

ये महामारी न दिखाई

देती है

न समझ आती है

टेस्ट से ही पता चलती है

और आग की तरह

एक पल में फैल जाती है

इससे लगने में

हमारे डॉक्टर

और नर्स अहम 

भूमिका निभा रहे है

हम उनके इस कर्तव्य

निष्ठ कार्य की सराहना करते है

हम घर मे रहकर

सोशल डिस्टेंस बना कर

उनके सहयोग में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाकर

इस महामारी रूपी 

यद्ध को जीत सकते है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational