मेरी टीचर मेरी दोस्त
मेरी टीचर मेरी दोस्त
मेरी लाईफ में
परेशनियां जैसे
बारिश की बूंदे
कभी भी आ जाती
और इतनी की
समेट नही पाती
हर पल परेशान
सी ही रहती थी
कभी कुछ समझ
ही नही पाती थी
फिर मुझे एक
ऐसी टीचर मिली
जो मुझे इतना
समझती की क्या कहूँ
उन्हें कुछ बताने की
जरूरत ही नही पड़ी
कभी मैने कुछ कहा ही नही
और वो सब सुन लेती
बिल्कुल दोस्तों की तरह
ऐसी टीचर हमेशा
मेरी जिंदगी को
रोशनी से भर
रही है
और ईश्वर से प्रार्थना है
की उनका साथ
और आशीर्वाद हमेशा
बना रहे
मेरा गुस्सा सिर्फ आप
ही शांत कर सकती हो
मेम जी हमेशा
मेरी दोस्त बने रहना
पक्की वाली!
