STORYMIRROR

Sangeeta Tiwari

Abstract

4  

Sangeeta Tiwari

Abstract

मेरी प्यारी भारत मां

मेरी प्यारी भारत मां

1 min
263


ओ मेरी भारत मां ओ मेरी भारत मां।

बना मुझे तु इतना काबिल।

बेहतरीन तुझे बनाने वाले।

हो सकूं समस्त कार्यों में शामिल।


बनकर मैं तेरी परछाई।

चाहती हूं संग संग कदम बढ़ाना।

बनकर तेरी सच्ची सेवक मैं।

चाहती हूं भार तेरा उठाना।


होगी जिससे तू प्रसन्न महान।

लाऊंगी मैं वही सुधार।

कर सच्चे प्रयास यहां मैं।

मिटाऊंगी समस्त यह भ्रष्टाचार।


बढ़ती देख तेरी शान अजब।

मन को बहुत लगता है प्यारा।

आए आंच प्रतिष्ठा में तेरी।

होगा नहीं मुझको यह

गँवारा।


आए था छुने दामन तेरा।

भगा दिए वही अंग्रेज।

ऐसे सैनानियों की तू माता।

मुख में जिनके अजब था तेज।


हाथ रखा था सिर पर तुने।

हुए अमर जो मरणोपरांत।

ऐसी निष्ठा व बल हो मुझमें।

दे तु मुझे यह आशीर्वाद।


राह मेरे जब हो अंधियारा।

दिखाना रोशनी हे भारत माता।

भक्त मैं तेरी बड़ी महान।

तोड़ना नहीं मुझसे तू नाता।


फैलाकर अपना दामन आज।

मांगती है भीख तुझसे फकीर।

बने कफ़न तेरा यह तिरंगा।

खींच दे हाथों में ऐसी लकीर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract