मेरी बिटिया
मेरी बिटिया


बड़ी हो गई मेरी बिटिया
मुझसे बहुत बड़ी हो गई मेरी बिटिया
मुझसे बहुत समझदार हो गई मेरी बिटिया।
उसकी वो समझदारी, मुझे छोटा कर देती है
जब......
जब, उसकी सहनशीलता देखती हूँ,
उसकी अपनी बेटी के प्रति,
त्याग देखती हूँ,
कभी जिद ना करने वाली मेरी बिटिया
अपनी बेटी की जिद को पूरा करते हुऐ देखती हूँ।
तब.......
तब, लगता है मुझसे बहुत बड़ी हो गई मेरी बिटिया
सहजता से पतिधर्म निभाती
हर आदेश का पालन मन से करती,
परिवार की जिम्मेदारी पर सर्वस्व लुटाते हुऐ देखती हूँ
तब.......
तब, लगता है मुझसे बहुत बड़ी हो गई मेरी बिटिया
पत
ि और बेटी के सपने ही अब उसके सपने हो गऐ,
खुद उसके सपने हाशिऐ पर चले गए
जो सपने मैने बुने थे उसके लिऐ
वे क्रमशः उसके होते हुऐ देखती हूँ,
तब......
तब, लगता है मुझसे बहुत बड़ी हो गई मेरी बिटिया।
यह संस्कार नानी ने आपको, और आपने मुझे
और मैं अपनी बिटिया को देना चाहती हूँ
श्रृंखला कायम रखते हुऐ उसे देखती हूँ
तब.......
तब, लगता है बहुत कुछ सिखाती है संस्कारित बेटियां
बहुत समझदार हो गई है बिटिया,
बिटिया से छोटे होने का एहसास भाता है,
उसके संपूर्ण नारित्व पर मुझे गर्व होता है।
अपनी संतुष्टि से और भी मुझसे बड़ी हो गई मेरी बिटिया।