मेरे सनम
मेरे सनम
तुम से है मेरे दिन रात सारे
तुम ही सनम आँखो में बसते हमारे
मेरे सब राज़ तुम्हारे
दिल की बात क्या कहें तुमसे
सब तो जान लेते हो बिन कहे हमारे
तेरी ख़ुशी में ही है मेरी ख़ुशी
तेरी ग़म में ही है मेरी भी ग़म
बिन तुम हम रह नहीं पाते
क्योंकि तुम ही सनम
आँखो में बसते हमारे
दिल चाहे वो सब कह दूं,
जो मन में है हमारे
पर मुझे देख के फिरते हो
जो तुम मारे मारे,
चुप लगा जाते हैं हम,
सनम हमारे
सब अरमान मन में दबा के
मुस्कराहट ले ही आते हैं
लबों पर हमारे
क्योंकि तुम ही सनम
आँखो में बसते हमारे
यूँ ही तुम निरंतर बसे रहो
जीवन में सदा सनम हमारे
बस ये ही दुआ करते हैं दिन रात
हम भगवान के दरबार में, सनम हमारे
तुम से है मेरे दिन रात सारे
तुम ही सनम आँखो में बसते हमारे

