मेरे प्यारे सुभाष चंद्र बोस
मेरे प्यारे सुभाष चंद्र बोस
भारत मां के थे वे सपूत
नाम था उनका सुभाष चंद्र बोस
मेरे प्यारे सुभाष चंद्र बोस
सबसे न्यारे सुभाष चंद्र बोस
उन्होंने आज़ाद हिंद फौज बनाया
देश – धर्म का पाठ पढ़ाया
आज़ादी का अलख जगाया
तन – मन में राष्ट्र – भक्ति का जोश जगाया
अमर होने का सार दिया
हर जगह राष्ट्र – प्रेम का प्रचार किया
उनका नारा
सबसे प्यारा
तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा
इस नारे से अंग्रेज थर – थर कांपे
भारत छोड़ अपने देश को भागे
अगर सुभाष जी न होते
हम सब आज़ादी के लिए अब भी रोते
वे थे बहुत महान
‘’ Krishna ‘’ भी उनको करे प्रणाम
भारत मां के थे वे सपूत
नाम था उनका सुभाष चंद्र बोस
