STORYMIRROR

Rahul kashyap

Romance

3  

Rahul kashyap

Romance

मेरे इश्क़ का इश्तहार

मेरे इश्क़ का इश्तहार

1 min
266

मेरे इश्क़ का इश्तहार छपवा दो ना

हो तुम मेरे पूरे शहर को बता दो ना।

कह दो ये जहां से , तू मुझमे इबादत करने लगा है

कह दो कि ये सर अब तेरे सजदों में झुकने लगा है।

हो सिर्फ तुम मेरे ये दुनिया को बता दो ना

तुम ये इश्तहार छपवा दो ना।

कमजर्फ निगाहों से देखकर तुमको 

गुस्ताखी करता है ये शहर तुम्हारा ।

हर शामयाने पर मेरी तस्वीर लगवा दो ना

तुम मेरे नाम का कोई इश्तहार छपवा दो ना।

कह देना उसकी महक से 

चमकता है ये मेरा समा सारा ।

ये जो दीप जले हैं शहर की ऊंची मीनारों पे उनको बुझा दो ना।

तुम मेरे नाम का इश्तहार छापवा दो ना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance