मेरा वादा
मेरा वादा
हम करते हैं तूझे प्यार, ये वादा है मेरा,
साथिया कभी साथ न छोडना, ये वादा है मेरा।
प्यार करके ही काबील बनी हुं तेरे खातिर,
जिंदगीमें कभी न आयेगी रुस्वाई, ये वादा है मेरा।
मेरा दिल तो हराभरा बाग बाग रहा है तेरे खातिर,
बागोमें सदा आयेगी बहार, ये वादा है मेरा।
दिल की धड़कन तेज हो रही है तेरे खातिर,
प्यारमें मिलन की आयेगी आश, ये वादा है मेरा।
रस्मों और रीति रिवाजों को ठुकराया है तेरे खातिर,
खामोशी की पाबंदी न आयेगी, ये वादा है मेरा।
प्यार का सिलसिला शुरू हुआ है तेरे खातिर,
प्यारमें सदा बाढ आयेगी, ये वादा है मेरा।
अब तो सनम आ जाओ, नजर के जाम पिला दो,
जनीशार कर देंगे सनम, ये वादा है मेरा।

