STORYMIRROR

Suchita Maurya

Romance

2  

Suchita Maurya

Romance

मेरा प्यार

मेरा प्यार

1 min
166


बड़ी मुद्दतों के बाद आज एक

खुशी नजर आयी,

मेरे प्यार की आज मुझे परछाईं

नज़र आयी।

दिल कहता है, आज खुशी से

झूम लूँ ,

ख्वाइशों के बादल सारे मैं चुम लूँ।


कह दूँ हर बात, जो कल अधूरी थी,

खोल दूँ मैं अपने सारे राज़,

कर लूँ अपनी तमन्ना मैं पूरी।

पर लगता है डर, नजर ना लगे

मेरी ख़ुशियों को,


ये ख्वाइशों के बादल ना तोड़ दे

मेरे सपनों को।

फिर कहता है दिल की उसकी

परछाईं को,

परछाईं ही रहने दूँ और

उसकी ख़ुशियों में ही मैं कहीं

अपनी खुशी ढूँढ लूँ ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance