मेरा प्यार
मेरा प्यार
बड़ी मुद्दतों के बाद आज एक
खुशी नजर आयी,
मेरे प्यार की आज मुझे परछाईं
नज़र आयी।
दिल कहता है, आज खुशी से
झूम लूँ ,
ख्वाइशों के बादल सारे मैं चुम लूँ।
कह दूँ हर बात, जो कल अधूरी थी,
खोल दूँ मैं अपने सारे राज़,
कर लूँ अपनी तमन्ना मैं पूरी।
पर लगता है डर, नजर ना लगे
मेरी ख़ुशियों को,
ये ख्वाइशों के बादल ना तोड़ दे
मेरे सपनों को।
फिर कहता है दिल की उसकी
परछाईं को,
परछाईं ही रहने दूँ और
उसकी ख़ुशियों में ही मैं कहीं
अपनी खुशी ढूँढ लूँ ।