मेरा भारत महान
मेरा भारत महान


समय कठिन है और संकट भारी
सीमा पर युद्ध और अंदर महामारी,
सब कुछ अनियंत्रित, असहनशील
अपना आपा खोती हर तस्वीर,
परंतु संयम बहुत आवश्यक है
सकारात्मकता , नियंत्रण तथा
पुर्वाधन , आपसी सहयोग ये
सभी प्रभावी रूप से जरुरी है,
थोड़ी सी सावधनी तथा सतर्कता से
हम स्वयं तथा परिवार व समाज को
बचाने में सहयोग कर सकते हैं,
पर्याप्त संसाधनों का उचित मात्रा में प्रयोग करें
साफ़- सफाई, स्वछता का ध्यान रखें
अपने आस पास कोई भी मजदूर, श्रमिक
या सफाई कर्मचारी , कामवाली बाई की
जितना कर सके, मदद करें,
सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का
ईमानदारी से पालन करें,
कुछ समय के लिए लोगों से मिलना जुलना बंद रखें,
अगर रिश्ते सच्चे हैं तो वो कन्ही नहीं जाएंगे
सच मानिए--- ये दिन भी जल्दी निकल जाएंगे,
सच्ची देशभक्ति गीत गाने में नहीं,
अपितु देश में फैले संकट से लडने तथा
इसमें बसे नागरिकों के प्रति संवेदशीलता
रखें तथा जितना हो सके सहयोग करें।