मेहनत करनी पड़ती है जीतने के लिए
मेहनत करनी पड़ती है जीतने के लिए
बहुत फासले तय करने पड़ते है
जीतने के लिए
चलाने पड़ते हैं तीर पर तीर
लगता निशाने पर तीर
जब तक नहीं
बार बार गिर कर उठना पड़ता हैं
जीतने के लिए
बच्चा
चलना सीखता हैं गिर गिर कर ही
दिलों जान से कोशिश करनी पड़ती है
जीतने के लिए
पानी से रोज सिंचना पड़ता है
फूल मिट्टी में लगाने से उगता नहीं
हर जीत किस्मत में लिखी नहीं होती
मेहनत के हथौड़े से
दुनिया की ठोकरों को तोड़ना पड़ता हैं
जीतने के लिए
