मौत जिंदगी से हसीन ?
मौत जिंदगी से हसीन ?
मौत जिंदगी से हसीन हो सकती है
अगर तुमने मोहब्बत की है
तो जिंदगी नमकीन हो सकती है।
बचपन से हसीन कुछ भी नहीं,
जवानी तो सबकी रंगीन हो सकती है,
पर अगर तुमने जिंदगी जी है
तो मौत हसीन हो सकती है।
चलो चल के देख लो धूप छाँव के भेद को
कई सूखे पेड़ है, और कई हरियाली से ढेर है,
काम आया कोई नदी पार करने के,
और कोई इनके नीचे थक कर ढेर है।
चलो चले पार अब हर रीत से,
तुम्हारी जीत कई रंगो से बन सकती है,
अगर तुमने हर रिती निभाई है,
तो तुम्हारी जीत सबका गीत बन सकती है।
मौत जिंदगी से हसीन हो सकती है
अगर तुमने मोहब्बत की है
तो जिंदगी नमकीन हो सकती है।
