STORYMIRROR

Dr Bandana Pandey

Abstract

3  

Dr Bandana Pandey

Abstract

मौनगूंज

मौनगूंज

1 min
223

मौन गूंज

फिर एक मौन

हाहाकार भरा 

उफनता पारावार

उठती गिरती

लहरों का शोर

अहसासों का 

घनघोर कोलाहल

हठ की यज्ञाग्नि में 

जलकर खाक होती कोमलता 

दारूण दर्द की कराहटों से

रिसता हुआ मवाद

लाश को हाथ में उठाए

ताण्डव करता अहंकार 

बर्फ बने भावों के

ऊँचे-ऊँचे शैल शिखर

इच्छाओं की चिताग्नि में 

पिघल कर बहती 

जल राशि

प्रलय या सृष्टि?????



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract