STORYMIRROR

Rekha Shukla

Abstract Drama Action

4  

Rekha Shukla

Abstract Drama Action

मौला मेरे

मौला मेरे

1 min
286

अहमियत दिखा दे रहमत तेरी करदे 

ख़्वाब बोज़ बन गए 

अब आँखे नम ही रहती है 

यह कैसा ऐब इन्तज़ार है 

तुम्हीं बटाओ ये बोज कैसे उतारु

अब ख़्वाब बोज़ बन गए 


सुकून किसी क़ो नहीं कहीं है

अक्सर बातें भी तो होती ही है 

फिर तो बताओ ये ख़्वाब कैसे सजाऊँ

अब ख़्वाब बोज़ बन गए 


फूलोंकी बरसात चमनने की है

रोमीओ जूलीएट खो गयें है 

मज़े से धरती से दूर आसमाँ पे बिठाऊँ

अब ख़्वाब बोज़ बन गए 


हिम्मत है तो करले मुक़ाबला चरण पकड़े रोयें

घर में चीजें रह जाती है अब लोग नहीं रहते 

ख़्वाब टूट कर बिखर पड़े कोरोना को भगाऊँ 

अब इतना तो करोगे ये बोझ हटाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract