मैं नारी हूँ
मैं नारी हूँ
हाँ मैं नारी हूँ
न कोई अबला, या बेचारी हूँ l
मैं आग की चिंगारी हूँ,
जन्मदाता मैं तुम्हारी हूँ
हाँ, मैं नारी हूँ l
मैं ममता की खाई हूँ,
संसार को सही दिशा दिखाने,
स्वर्ग लोक से आई हूँ l
प्रेम की मैं पुजारी हूँ,
हाँ, मैं इस देश की नारी हूँ l
