मैं हूँ ना !
मैं हूँ ना !
वो मुझे मुझसे ज्यादा समझता है
हाँ वो मुझसे बेहद प्यार करता है,
आज फिर मैं जब खुद में उलझने लगी
वो मुझे बड़ी आसानी से सुलझा गया
आज फिर मैं जब हिम्मत हारने लगी
वो हक़ जताये ये समझा गया :
"मैं हूँ ना !"

