मैैं तैयार हूं
मैैं तैयार हूं


कहते हैं कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
और अगर तुझे पाने के लिए मुझे अपने
आपको भी खोना पड़े तो भी मै तैयार हूं।।
मैंने सुना है सब्र का फल अच्छा ही होता है,
और अगर तू मेरे सब्र का फल है ना,
तो पूरी ज़िन्दगी सब्र करने के लिए भी
मैं तैयार हूं।।
आजकल प्यार का इजहार करना जरूरी नहीं,
बल्कि प्यार को साबित करना जरूरी है,
एक हद्द तक नहीं बल्कि बेहद प्यार करना जरूरी है
और तेरा प्यार पाने के लिए प्यार की हर हद्द
पार करने के लिए भी मै तैयार हूं।।
कहते हैं सच्चे दिल से दुआ करो
तो जो चाहो वो मिल जाता है।
अगर मेरे दुआ करने से तू मुझे मिल जायेगा ना
तो हर पल दुआ करने के लिये भी।
मै तैयार हूं।।
तेरी सारी ख्वाहिश पूरी करने के लिये,
तेरी हर बात मानने के लिये,
खुद से पहले तुझे चाहने के लिये,
तेरा बस तेरा हो जाने के लिये,
मैैं तैयार हूं।