मात्र भाषा हिंदी मेरी
मात्र भाषा हिंदी मेरी
हिंदी के बारे में मै क्या किसको बतलाउंगी
पहला शब्द माँ ही सीखा माँ ही बोला।
हिंदी तो मात्रभाषा मेरी इसमें सोचूँ इसमें लिखूं
अंतर मैं महसूस करूँ, मैं टूटा-फूटा जो भी लिखती
हिंदी में लिख पाऊँगी।
भाव व्यक्त ह्रदय के अपने हिंदी में कर पाऊँगी
मेरे लिए तो हर दिन हिंदी दिवस ही होता।
सिर्फ एक दिन मैं हिंदी दिवस कैसे मनाऊँगी।