STORYMIRROR

OM Maind

Abstract

4  

OM Maind

Abstract

माता राणी का भजन

माता राणी का भजन

1 min
584

 वो प्यारी प्यारी मैया

ओ प्यारी प्यारी मैया कहते है

कृष्ण कन्हैया राधा से कर दो सगाई

मेरी राधा से करदो सगाई....


ना रे ना बोली मैया

ना रे ना बोली मैया

छोटी हे छोटो तू कन्हैया

कैसे मे कर दू सगाई

तेरी कैसे मे कर दू सगाई....


सुंदर हे सुंदर सबसे लगते हैं

प्यारी देखा या कल ही जाते

लते यमुना से जारी दिल तो सुंदर है

यूँ बोले कन्हैया लगता पुराना


कोई बंधन हे मैया बरसाने

जा के कर दो बरसाने

जा के कर दो रस्मॊं की

गोदभराई राधा से कर दो सगाई.....


जादुगरी राधा का जादू है

कृष्णा उसकी मीठी बातों मैं

लाल ना फँसना लाऊँगी

ऐसी बहू लाखों में होगी 

तेरी सगाई ऐसी वैसी ना होगी


राधा से कटी करले

राधा से कटी करले

तेरी है इसमें भलाई

कैसे कर दूँ में सगाई......

 

बदलाव ना री मैया

छोटो समज कर जो भी

मैं बोला सारा सोच समझ कर

अब मैं छोटों नहीं बड़ा गया हूँ।

वो प्यारी प्यारी मैया.....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract