STORYMIRROR

sandeep sen

Inspirational

3  

sandeep sen

Inspirational

मानसिक बीमारी दूर करो

मानसिक बीमारी दूर करो

1 min
427

आम नीम पीपल बरगद काट काट किया ढेर

घर महल बना बना कर प्रकृति से किया बैर


पशु पक्षी समाप्त हुआ देखेंगे किसका सैर

दम घुट कर जीना होगा जीवन से हुआ बैर


जीव जगत सजीव करो प्राणी से करो प्रेम

प्रकृति सज धज देगा आलौकिक होगा नैन


रोग - द्वेष दूर होगा खुशहाली होगा एनी टैम

जनसंख्या नियंत्रक करो इसी में है सबको चैन


तुलसी पीपल बरगद लगाओ पाओ सुख चैन

मानसिक बीमारी दूर करो समझो भाई-बहन


मानव ने प्रकृति तक का छीना है सुख चैन

जीव जगत को बांट दिया धर्म धर्म का ब्रेन


क्या मिला बांट कर इसको बताएगा कोई ब्रेन

आपस आपस में भिड़ उठे है छीना सूख-चैन


नेता मंत्री लड़ा लड़ा कर कर दिया है सब बैन

सत्ता पर ही मरेगा वह सब सुनो ऐ भाई बहन


तुलसी पीपल बरगद लगाओ पाओ सुख चैन

मानसिक बीमारी दूर करो समझो भाई-बहन



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational