आशा और गरीबी
आशा और गरीबी
1 min
168
भूख प्यास और आस में
गरीब है काम के तलाश में
ताकी जरूरत पूरा हो
खुद की मेहनत विश्राम में
ना थके ना झुके कहीं
नन्हे मुन्ने साम्राज्य में
एक ज्ञान एक विज्ञान पढ़ें
हौसला हो परवाज में
भूखा ना रहे निर्धन कोई
झड़प ना करे खाना को
ऐसा कोई उपाय करो
मंत्री, अच्छा जीवन जीना हो
घर परिवार चले हँसी-खुशी
मुन्ने का मधुर आवाज सुनूँ
गुड़िया बेटी को सैर कराऊं
मधुर सलोना शाम जियूँ
जीवन की गरिमा को
सत्य सम्मुख ला सकूं
ऊँचे ऊँचे उड़ने को
पाँव पंख पसार सकूं