एक्शन लो ना गृहमंत्री जी
एक्शन लो ना गृहमंत्री जी


बद से बदतर हालात हो गया है कुछ करो ना गृहमंत्री जी
घर का भेदी बंगाल ढा दिया है कुछ करो ना गृहमंत्री जी
उंगली के इशारे पर चलने वालों को दिखाओ गृहमंत्री जी
जेल के सलाखों के पीछे डाल कर दिखाओ गृहमंत्री जी
जुबान जो चला है खंड खंड जाति धर्म में बांटने को
उस जुबान को खंड खंड कर दिखाओ ना गृहमंत्री जी
सर्वधर्म संपन्न निष्ठावान सरकार बनाओ ना गृहमंत्री जी
रोज रोज की बलात्कारी घटना से संज्ञान लो ना गृहमंत्री जी
झुलस गया है पूरा देश इनकी इस षडयंत्री अभावओ में
इसे भी इसी षडयंत्र में झुलसा कर दिखाओ ना गृहमंत्री जी
पूरा देश आस में पड़ा है कुछ एक्शन लेगा गृहमंत्री जी
कट्टरपंथी को सामाजिक आभा से दूर करेंगे गृहमंत्री जी
सामाजिक हिंसा द्वेष और बुराई दूर भागेगा गृहमंत्री जी
आपके शरण में सर झुकेगा एक्शन लो ना गृहमंत्री जी