STORYMIRROR

एक्शन लो ना गृहमंत्री जी

एक्शन लो ना गृहमंत्री जी

1 min
203


बद से बदतर हालात हो गया है कुछ करो ना गृहमंत्री जी

घर का भेदी बंगाल ढा दिया है कुछ करो ना गृहमंत्री जी


उंगली के इशारे पर चलने वालों को दिखाओ गृहमंत्री जी

जेल के सलाखों के पीछे डाल कर दिखाओ गृहमंत्री जी


जुबान जो चला है खंड खंड जाति धर्म में बांटने को

उस जुबान को खंड खंड कर दिखाओ ना गृहमंत्री जी


सर्वधर्म संपन्न निष्ठावान सरकार बनाओ ना गृहमंत्री जी

रोज रोज की बलात्कारी घटना से संज्ञान लो ना गृहमंत्री जी


झुलस गया है पूरा देश इनकी इस षडयंत्री अभावओ में

इसे भी इसी षडयंत्र में झुलसा कर दिखाओ ना गृहमंत्री जी 


पूरा देश आस में पड़ा है कुछ एक्शन लेगा गृहमंत्री जी

कट्टरपंथी को सामाजिक आभा से दूर करेंगे गृहमंत्री जी


सामाजिक हिंसा द्वेष और बुराई दूर भागेगा गृहमंत्री जी

आपके शरण में सर झुकेगा एक्शन लो ना गृहमंत्री जी


Rate this content
Log in