मानो या न मानो
मानो या न मानो
मानो या मानो नहीं, पर है सच्ची बात।
सुख-दुख हैं भाई-बहन, ज्यों होते दिन-रात।।
ज्यों होते। दिन-रात, सृष्टि का नियम यही है।
दोनों का सम भाग, बँटा यह बात सही है।
जीवन होगा पूर्ण, प्रथम इस सच को जानो।
दुख जब सुख के बाद, मिले तो सम ही मानो।।
